दिनांक 11.12.2025 को राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी सह कोषागार पदाधिकारी श्री विजय मिश्रा के द्वारा जिला पेंशन एवं लेखा कार्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय बचत योजना संबंधी बैठक आयोजित की गयी। जिसमें Banning of Unregulated Deposit Schemes (BUDS) के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही BUDS Act 2019 के बारे में जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय बचत योजनाएँ भारत सरकार द्वारा समर्थित निवेश योजनाएँ हैं, जो वित्त मंत्रालय द्वारा प्रशासित की जाती हैं और डाक विभाग व बैंकों के माध्यम से संचालित होती हैं। जिसका उद्देश्य लोगों, खासकर निम्न और मध्यम आय वर्ग को बचत करने और सुरक्षित निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है।
उदाहरण: राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) आदि।
उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य इन योजनाओं के माध्यम से जिले में वित्तीय स्थिरता और बचत की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
मौके पर पोस्ट ऑफिस के अधिकारीगण एवं कर्मीगण मौजूद थे।






