बालू माफियों ने किया विनय कुमार के चहेरे पर जानलेवा हमला
गया में बालू पर रोक के बावजूद भी गया शहर में जगह जगह बालू का उठाव जारी है
संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा
बीते बुधवार संध्या बालू माफिया ने लोहे के बने धातु से किया विनय कुमार निवासी रमना रोड कपूर चंद गली के सर पर वार। घायल व्यक्ति का इलाज जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में कराया गया, मामला बीते माह अवैध बालू की धुलाई करने की सूचना पीड़ित विनय कुमार द्वारा सिविल लाईन थानाध्यक्ष को दिया था लेकिन सूचनार्थ को ही मुदालय बनाकर एससी०एसटी एक्ट लगाते हुए जेल भेज दिया गया था कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आए हुए विनय कुमार ने दूध व फल, सब्जी लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी घात लगाए अपराधि विक्की ठठेरा, चेंगा ठठेरा, दीपक वर्मा, टिंकल ठठेरा, एवम् अन्य लोगो ने लोहे के खंजर से वार कर दिया जिसमें चेहरे पर चोट आई और खून से लहूलुहान हो गया! जिसकी सूचना लिखित रूप से सिविल लाइन थाना को दिया गया है लेकिन मुकादम दर्ज करने में कर रहे अधिकारी, आना, कानी। अब पीड़ित व्यक्ति विनय कुमार लगायेगा बिहार के डी०जी०पी से कारवाई करने के लिए गुहार, क्या बिहार में खाकी वर्दी के अधिकारी द्वारा पनप रहा हैं अपराध? यदि नहीं, तो क्यों नहीं विनय कुमार के द्वारा दिया गया आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया? सवालों के घेरे में हैं सिविल लाईन थाना के अधिकारी।