प्रोफेसरों की नियुक्ति हो यथाशीघ्र अन्यथा छात्र करेंगे उग्र आंदोलन – विनय उरांव
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय उरांव ने सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ बीएस कॉलेज लोहरदगा के प्राचार्य डॉ शिवकुमार प्रसाद गुप्ता जी से किया मुलाकात।
श्री विनय उरांव ने छात्रों की समस्या को रखते हुए कहा कि पिछले दो महीना से कॉलेज कॉलेज में शिक्षा की सेवा दे रहे पूरे विश्वविद्यालय के अतिथि प्रोफेसरों को कैबिनेट का हवाला देकर सस्पेंड कर दिया गया है जिसमें बीएस कॉलेज से एक साथ 11 अतिथि प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके वजह से 7 विषय पूर्णता रिक्त हो गया है एवं उससे पहले कई दिनों तक अतिथि शिक्षकगण ज्यादातर अपनी भत्ता से संबंधित समस्या को लेकर विश्वविद्यालय में आंदोलनरत रहे। इसके फल स्वरुप 3 महीना से कॉलेज में ज्यादातर क्लास बिल्कुल खाली जा रही है। जिससे विद्यार्थी बहुत ही परेशान और अपने भविष्य को अंधकारमय के रूप में देख रहे हैं। इसके जिम्मेवारी लेने को कोई तैयार नहीं ऊपर से विद्यार्थियों पर मनमानी स्वरूप 75% उपस्थित के बिना परीक्षा में बैठना प्रतिबंध लगा दिया गया है। विद्यार्थी करें तो क्या करें? इसके विपरीत 26 तारीख से सेमेस्टर 3 का परीक्षा भी होना है। यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है बिना क्लास किए विद्यार्थी परीक्षा दे तो कैसे? यह पूर्णतः विद्यार्थियों के ऊपर अपनी मनमानी तरीके से भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है।
विद्यार्थियों के साथ इस तरह से हो रहे अन्याय को छात्र संगठन एनएसयूआई कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। छात्र को इस तरह से मजबूर नहीं किया जाए अन्यथा कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार प्रसाद गुप्ता जी ने अपना पल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति पर डाल दिया। तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने कुलपति महोदय डॉ. अजीत कुमार सिन्हा जी से फोन के माध्यम से बात कर मामला को रखा अन्ततः इस पर कुलपति महोदय ने आगामी 10 दिसंबर तक का समय मांगते हुए कहा कि इस बीच चयन प्रक्रिया हेतु आवेदन भरा जा चुका है जितना हो सके जल्दी साक्षात्कार कर सभी कॉलेजों में प्रोफेसरों की पूर्ति कर दी जाएगी। मौके पर छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव मनौव्वर आलम, शैलेश कुमार, शाद गौहर, संध्या कुमारी, आरती कुमारी, सीमा कुमारी, यासमीन जहां, मेहनाज परवीन, नैना कुमारी, फलक नाज, सुशील उरांव, विकास कुमार आदि सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे