
धनबाद: कुडको बडकीटांड सोबरनपुर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनु दीदी के नेतृत्व में रात भर चले नशा मुक्ति नाट्य मंचन और अन्य नाटक मंचन ने ग्रामीणों को खूब आकर्षित किया।ग्रामीणों ने नाटक मंचन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को जागरूक करना बहुत सराहनीय कार्य है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद से आए बीके भाई-बहनों का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामीणों और बीके भाई-बहनों ने नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त झारखंड, नशा मुक्त गिरिडीह और अपने-अपने गांवों को नशा मुक्त बनाने का शपथ लिया और ‘वंदे मातरम’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।