भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह इकाई के द्वारा सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया गया तथा वर्तमान की झारखंड सरकार के विरोध में रोष प्रकट किया गया
गिरिडीह —- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज पूरे झारखंड प्रदेश के सभी प्रखंडों में एकदिवसीय धरने को आहुत किया गया । जिसमें गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के आम बागान सिहोडीह से जुलूस की शक्ल में गिरिडीह प्रखंड में हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी से एहसास हुआ कि झारखंड की इस महाठगबंधन की सरकार ने जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए थे । परंतु यह सपने टूटते देर नहीं लगी यह महाठगबंधन ठगबंधन साबित हो गई । गिरिडीह प्रखंड परिसर में जिला के यशस्वी जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह विधानसभा के निवर्तमान विधायक निर्भय शहवादी एवं मंच संचालन हरमिंदर सिंह बग्गा के द्वारा की गया । जिस तरह से आज प्रदेश फिर से उग्रवाद के चपेट में आ गया है, विकास के कार्यक्रम बिल्कुल ठप्प पड़े हैं, रोजगार की खोज में नौजवान बेरोजगार फिर से पलायन को मजबूर हो गए हैं । गरीब भूख से मरने को विवश है, बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है । झारखंड के दुमका क्षेत्र में विदेशी महिला के साथ गैंगरेप की घटना सरकार की सफलता को दर्शाता है । जिससे हम भारतीय जनता पार्टी सीबीआई से जांच की मांग करते हैं और ऐसी स्थिति में सरकार लुट खसोट पोस्टिंग खनिजो पत्थर बालू की तस्करी में जुटी है । प्रदेश में बिचौलियों को बढ़ावा दिया जा रहा है प्रखंड थाना अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार के केंद्र बन गए हैं । राज्य की ऐसी दुर्दशा होते भारतीय जनता पार्टी मुक दर्शक बनकर नहीं देख सकती भाजपा ने राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । भाजपा के पूर्ववर्ती सरकार ने विकास के सुशासन की नई गाथा लिखी थी । एक सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए भाजपा सड़क पर उतरकर धरना और प्रदर्शन के लिए बाध्य है । भारतीय जनता पार्टी प्रखंड गिरिडीह जिला गिरीडीह के कार्यकर्ता मांग करते हैं झारखंड के माननीय राज्यपाल महोदय से कि
1 — राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अभिलंब रोक लगे,
2 —- जेएसएससी के सीजील पेपर लीक एवं नियुक्ति परीक्षाओं में भ्रष्टाचार मामले के विरुद्ध में
3 — अबुआ आवास के नाम पर भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के विरुद्ध में
4 —- राज्य में गिरती कानून व्यवस्था
5. —- थाना प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में पिछले कई सालों से कर्मचारियों का तबादला ना होना एवं कार्यालय को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाए आम जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह विधानसभा के नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, राजेश गुप्ता, अनिल वर्मा, इनोद साहू, मनोहर यादव समेत जिला के महामंत्री संदीप डगैच, सुभाष सिंन्हा, सिंकु सिंन्हा, संजय साहू, ज्योति शर्मा, दिनेश यादव, चुन्नु कांत सिंन्हा, विनय सिंह, संजय सिंह, नवीन सिन्हा, संजीत सिंह, विवेश जलान, रंजीत राय, मिथुन चंद्रवंशी, प्रेम तिवारी, शालिनी बेशखतियार, विनीता कुमारी, समीर दीप, अमित आर्य, दीपक स्वर्णकार, दीपक पंडित, वीरेंद्र वर्मा, शशि सिंन्हा, सदानंद वर्मा, सदानंद राम, विजय कुमार सिंह पवन कधवे, बजरंगी राम, नंदकिशोर नंदा, आदित्य यादव, संजीव सिंह गुड्डू, सुनित सिंह, सुभाष साहू समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।