गोपाल शार्मा
झारखंड/ साहेबगंज
ईडी की कार्रवाई के बाद हेमंत सोरेन को जेल में बंद रखा गया हो परंतु इस पूरी कार्रवाई में उनके खिलाफ जांच एजेंसियों के द्वारा किसी प्रकार की ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झामुमो नेता हेमलाल मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर पत्रकारों को कहा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मिलने वाली हार की डर से हेमंत सोरेन को षडयंत्र कर जेल में डालने का जो काम किया है इससे हेमंत सोरेन का कद और भी बढ़ गया है क्योंकि इस घटना से लोगों के मन में हेमंत सोरेन के प्रति पहले से ज्यादा सहानुभूति बढ़ी है जिसके कारण लोकसभा चुनाव 2024 का 14 में से एक भी सीट बीजेपी को नहीं मिलने जा रही है और इस बार महागठबंधन झारखंड में 14 सीट जीतने का काम करेगी।
हाल ही में झामुमो परिवार को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई सीता सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीता सोरेन 15 वर्षों से जामा की विधायक है यह झामुमो की देन है और वह जेएमएम पार्टी पर आरोप लगा रही है की उन्हें पार्टी में कभी सम्मान नहीं मिला, वह भूल गई है कि वह स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी है उनके बलिदान को धूमिल होने दिया उन्होंने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का एक प्रतिमा भी स्थापित करना जरूरी नहीं समझा। अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए भाजपा का दामन पकड़ और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की शहादत को नष्ट करने का कार्य किया. इसका परिणाम भी उनको भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा का कारनामा पूरा देश देख रहा है जिस प्रकार से इलेक्ट्रोल बांड का जो मामला कोर्ट के माध्यम से खुलासा हो रहा है देश में इसे बड़ा घपला – घोटाला कभी नहीं हुआ है। झामुमो ऐसे देश विरोधी नीतियों के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेगी।
इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा राज्य में ग्रामीण स्तर पर पीएम आवास को लेकर लोग आज भी अपेक्षित हैं। वही 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं को दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया है. जिन संस्थाओं में युवाओं को नौकरी दी जा सकती है उसे प्राइवेटाइजेशन कर अपने व्यवसाय मित्रों को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराओं पर जब-जब हमला हुआ है तब – तब झामुमो की सेना ऐसी व्यवस्थाओं के खिलाफ लड़ता आया है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।
मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष मो० शाहजहां अंसारी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, झामुमो नेता सुरेंद्र यादव, स्टीफन मुर्मू, राजू अंसारी, निलेश यादव, विकास मुर्मू, सुल्तान अंसारी, गोपाल यादव, नीरज चौरसिया, अखिलेश यादव, पप्पू अंसारी, राजा पासवान, प्रिंस भगत सहित अन्य उपस्थित थे।