
धनबाद: ओल्ड ऐज होम मैं होली मिलन आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि धनबाद उपायुक्त माननीय माधवी मिश्रा जी उपस्थित थे,आश्रम बुजुर्गों ने उन्हें गुलाल लगाकर आशीर्वाद दिया वृद्ध आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष नौशाद गद्दी और आश्रम के सहयोगी सदस्य ने फोटो, मोमेंटों एवं पुष्पगुच्छर देकर माधवी जी का स्वागत किया इसके बाद श्वेता किन्नर उपायुक्त श्री माधवी मिश्र जी का शाल ओढाकर स्वागत किया।

नौशाद गढ़ी जी ने बताया कि धनबाद उपायुक्त जी का इस वृद्ध आश्रम में काफी सहयोग रहा है,
धनबाद के लोकप्रिय भोजपुरी गायक राजू सिंह अनुरागी जी ने अपने गणों से लोगों को झुमा दिया उनके साथ देने आए पंकज सांवरिया जी और सिमरन कौर अपने गणों से सभी को मोह लिया,

इस कार्यक्रम को के कार्यक्रम को सफल बना मुख्य रूप से प्रशान्त दी एडवोकेट, श्री रवि शेखर (रोटी बैंक युथ क्लब) खुशियों की उड़ान सरिता सिंह जी की पूरी टीम ,रमाकांत सिंह ,आशिष,दत्ता , मुख्तार खान, मुन्ना सिंह, मधु सिन्हा ,ललिता चौहान, सुधा ,पिन्की गुप्ता, ररविन्द्र सिंह, श्री, राज कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, उदय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, मुन्ना सिंह, सुषमा प्रसाद ललित सिंह, मनोज कुमार सिंह,
धनबाद के सभी संस्थाएं जिन्होंने सहयोग किया उन सभी लोगों को आश्रम के सदस्य के तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद!