करमा झूमर प्रतियोगिता सह विधानसभा स्तरीय फुटबॉल महासंग्राम के दूसरे का दिन आज पहला मैच दुलमी उरबा बनाम रामगढ़ कुंदरुकला एंव दूसरा मैच मुरामकला बनाम वार्ड नं 26 कैथा बीच खेला गया कार्यकम के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी जी एंव विशिष्ट अतिथि नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष युगेश बेदिया, वार्ड पार्षद देवधारी महतो एंव जिला उपाध्यक्ष पवन करमाली जी उपस्थित हुए कार्यक्रम के संचालन कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार महतो जी ने किया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप कुमार दांगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में आजसू पार्टी युवाओं को शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेल के क्षेत्र में या अन्य कोई भी चीज में हमेशा प्रोत्साहन करने का काम किया है । वहीं विशिष्ट अतिथि श्री युगेश बेदिया ने कहा कि इस तरह का फुटबॉल मैच का आयोजन होने से खिलाड़ियों का मस्तिष्क एवं शारीरिक का विकास होता है खेल में हर और जीत लगा रहता है खिलाड़ियों को हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए उन्हें एक न एक दिन मंजिल प्राप्त हो ही जाती है। जिसमे पहला मैच दुलमी उरबा के टीम ने 2-0 से जीत हासिल किए। वही दूसरा मैच वार्ड नंबर 26 कैथा बनाम मुर्राम कला नायक टोला वार्ड नंबर 30 के बीच खेला गया जिसमें मुर्राम कला नायक टोला की टीम 1 -0 से जीत प्राप्त की। मौके पर कमेटी सचिव राजकुमार महतो सचिव धर्मेंद्र कुमार, संरक्षक संजय करमाली,कमेटी उपाध्यक्ष नीतीश निराला, कमेटी उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, लुकेश्वर महतो,योगेंद्र कुमार,आदि लोग उपस्थित थे
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
करमा झूमर प्रतियोगिता सह विधानसभा स्तरीय फुटबॉल महासंग्राम
Related Posts
Add A Comment