-
देवघर मे आदित्य वाहिनी मंच के तत्वावधान मे हुआ हिंदुराष्ट्र सम्मेलन
गोड्डा:- श्री गोवर्धन मठ – पुरीपिठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलनानंद सरस्वती जी के द्वारा स्थापित आदित्य वाहिनी ने देवघर मे हिंदुराष्ट्र सम्मेलन का आयोजन किया।जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद झा, ने हिंदुराष्ट्र कैसे बनेगा इस विषय पर प्रकाश डालते हुये कहा की हमें पुनः संस्कार की पाठशाला मे जाना होगा।इस सम्मेलन मे गोड्डा जिला का प्रतिनिधित्व प्रितम गाडिया ने करते हुये कहा की आज विश्व भर मे एक भी हिंदुराष्ट्र नही है,विश्व का एकमात्र हिंदुराष्ट्र नेपाल भी अपनी पहचान खो चुका है ।सम्मेलन में झारखंड बिहार के जिले से लोग शामिल हुए।