गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला शाखा पाकुड़ की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 25वां प्रतिभा सम्मान समारोह सह शैक्षिक संगोष्ठी का भव्य आयोजन जिदातो बालिका उच्च विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर जिले के शिक्षा जगत से जुड़े अनेक शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपायुक्त श्री मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नयन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

“माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विद्वान शिक्षकों और शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने शिक्षा पद्धति में नवीनता, छात्र-हितैषी वातावरण और तकनीकी संसाधनों के समुचित उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का मूल आधार है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे न केवल ज्ञान प्रदान करें, बल्कि विद्यार्थियों में मूल्य, संस्कार और नवाचार की भावना भी जागृत करें।

जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नयन कुमार ने कहा कि माध्यमिक स्तर की शिक्षा ही बच्चों के भविष्य की दिशा तय करती है, इसलिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

समारोह में माध्यमिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आगे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया।

इसके अतिरिक्त लंबे समय तक शिक्षा सेवा में योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भी शिक्षकों की भूमिका और योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें समाज का वास्तविक निर्माता बताया।

कार्यक्रम स्थल पर छात्रों और शिक्षकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं व सेवानिवृत्त शिक्षकों के चेहरों पर विशेष खुशी झलक रही थी।

अंत में शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि संघ आगे भी शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों के सम्मान के लिए सतत प्रयास करता रहेगा।