
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
हैलो डॉक्टर! बच्चों के लिए बीमारी से कम नहीं मोबाइल चलाने की आदत, विशेषज्ञ से जानें फोन की लत से कैसे बचाएं?
संवाद सहयोगी, मऊ। बच्चे कोमल फूल की तरह होते हैं। इन्हें हम जिस प्रकार और जिस माहौल में ढालेंगे, उसी प्रकार से इनके बौद्धिक क्षमता व शारीरिक संरचना का विकास होगा। यह बातें बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित हैलो डॉक्टर कार्यक्रम में नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक सिंह ने कही।
उन्होंने बताया कि आज कल लोग बच्चों को रोने से बचने के लिए मोबाइल पकड़ा दे रहें हैं। यह सरासर गलत है। अगर उसे इस उम्र से मोबाइल पकड़ा दिया जाएगा तो उसकी बोलने की क्षमता कम हो जाएगी। बताया कि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे को मोबाइल, टीवी व लैपटॉप पर मात्र एक घंटे तक रखा जा सकता है।
उसे मोबाइल की आदत नहीं पड़ने देना है। बताया कि इस समय मौसम में हो रहे बदलाव के चलते वायरल इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं, इसलिए उन्हें बचा कर ही रखें। बच्चों को लगातार घर में रखने से उनके शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है, इसलिए उन्हें कुछ पल धूप में रखना भी आवश्यक है या विटामिन डी की गोली का खानी पड़ेगी। कहा कि शरीर में विटामिन डी की कमी होने के चलते कैल्शियम भी ठीक से काम नहीं करता। इसलिए दोनों का कंबिनेशन आवश्यक है।

Related Posts
Add A Comment