प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण, संविधान के प्रति निष्ठा की ली गई शपथ
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के अध्यक्ष माननीय श्री अखिल कुमार के नेतृत्व में तिरंगा ध्वज फहराया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अखिल कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद पूरे सम्मान और गर्व के साथ राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों ने संविधान के मूल्यों, लोकतांत्रिक आदर्शों और कानून के शासन को बनाए रखने की शपथ ली।

इस गरिमामय समारोह में न्यायिक पदाधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, लीगल एड डिफेंस काउंसिल की पूरी टीम, बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण, न्यायालय के कर्मचारीगण तथा पुलिस बल के जवानों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान देश की एकता, अखंडता और संविधान की सर्वोच्चता पर बल दिया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अखिल कुमार ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने न्यायिक व्यवस्था में पारदर्शिता, निष्पक्षता और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के संकल्प को दोहराया।
समारोह पूरे अनुशासन, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ, जिससे न्यायालय परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।

