Breaking news…….
गोड्डा में अनीता डायग्नोस्टिक सेंटर में बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजर सर्विस का सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन हुआ फेल और सह समय पर रजिस्ट्रेशन (रेनवॉल) नहीं होने पर गोड्डा के सिविल सर्जन सुभाष चंद्र ने मामले पर कार्यवाही किया।
गोड्डा जिले के जितने भी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड में पुराना सिविल सर्जन का नाम और संपर्क नंबर है उसे बदलते हुए नया सिविल सर्जन का नाम और संपर्क नंबर का बोर्ड लगाने का आदेश दिया।
यह सारा सूचना पत्रकारों द्वारा दिया गया, तब इस मामले पर गोड्डा स्वस्थ विभाग की ओर से एक्शन लिया गया।




