अनुमंडल पुलिस कार्यालय,गोड्डा में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन



आज दिनांक 24.01.2026 को अनुमंडल पुलिस कार्यालय, गोड्डा में अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा श्री अशोक प्रियदर्शी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस समारोह के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस श्री अशोक प्रियदर्शी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल के गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल ऐतिहासिक गांधी मैदान पर पर मीडिया कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि मीडिया कवरेज को सुचारु, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मीडिया कर्मियों को प्रवेश, बैठने की व्यवस्था, कैमरा पोजिशन, सुरक्षा मानकों तथा कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ है और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से आपसी समन्वय एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अशोक प्रियदर्शी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से सुरक्षा जांच में सहयोग करने तथा निर्धारित स्थानों से ही कवरेज करने की अपील की।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने मीडिया प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सूचनाओं, प्रेस पास तथा अन्य समन्वय से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।अंत में संबंधित अधिकारियों के द्वारा मीडिया कर्मियों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया तथा गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नगर थाना प्रभारी श्री दिनेश महली,प्रभात खबर , दैनिक जागरण, हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ एवं रिपोर्टर सहित अन्य मीडिया चैनल के मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

