ऑनलाइन ठगी के जरिए लोगों के खातों से की जा रही थी अवैध निकासी, नकद व डिजिटल सबूत जब्त
शाहीन खान
गोड्डा।
जिले में सक्रिय एक ऑनलाइन साइबर ठगी गिरोह पर गोड्डा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकद राशि के साथ मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में चल रहे साइबर अपराध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक संगठित तरीके से साइबर ठगी की गतिविधियों में शामिल हैं। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा के निर्देशन में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दौरान चारों आरोपियों को धर दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश कुमार (उम्र लगभग 21 वर्ष), अजय केवट (उम्र लगभग 22 वर्ष), नितेश कुमार मंडल (उम्र लगभग 29 वर्ष) तथा निशु मंडल (उम्र लगभग 26 वर्ष) के रूप में हुई है।
छापामारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹45 हजार नकद बरामद किया, जिसमें सभी नोट ₹500 के थे। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, दो खाली सिम कार्ड, तीन क्रेडिट कार्ड, एक पासबुक, एक चेक बुक और तीन एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ऑनलाइन माध्यम से लोगों को झांसा देकर उनके बैंक खातों से अवैध रूप से पैसे निकालते थे। ठगी की रकम को अलग-अलग खातों और कार्ड के जरिए निकालकर आपस में बांट लिया जाता था, ताकि किसी को शक न हो। मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापामारी दल में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, गोड्डा, पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी के साथ देवड़ांड थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
इधर, गोड्डा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, संदिग्ध लिंक या ऑनलाइन लेनदेन से पहले सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

