गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
झारखंड मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आगमन साहिबगंज जिले में 25 फरवरी 2024 को निर्धारित है इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है।
इसी कड़ी में आज उपयुक्त हेमंत सती द्वारा बरहेट के भोगनाडी में निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर संध्या ब्रीफिंग भी की गई जहां उन्होंने सभी तैयारी का जायजा लेते हुए पदाधिकारी को आवश्यक एवं उचित निर्देश दियाुआ
इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मुख्यमंत्री रांची से दुमका होते हुए भोगना डीह बरहेट पहुंचेंगे जहां वह अबुआ आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम सिद्धो कान्हो पार्क के समीप फुटबॉल मैदान में निर्धारित किया गया है जहां साहिबगंज पाकुड़ एवं गगोड्डा के लाभुकों के बीच माननीय मुख्यमंत्री स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 01 बजे का स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जबकि 3.40 बजे भोगनाडीह बरहेट स्थित अस्थायी हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे। आपको बता दें कि प्रथम चरण में 24532 जिसमें साहिबगंज-7911, पाकुड़-6649, गोड्डा-9972 परिवारों को अबुआ आवास के अंतर्गत प्रथम किस्त के रूप में 73,59,60,000 रुपए की राशि स्थानांतरित की जा रही है।
वहीँ इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सत्यानंद भोक्ता, माननीय मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण तथा कौशल विकास विभाग एवं उद्योग विभाग हिस्सा लेंगे जबकि माननीय सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र विजय हांसदा, माननीय विधायक महेशपुर स्टीफन मरांडी, माननीय विधायक बोरियों लोबिन हेंब्रम, माननीय विधायक पौरेयाहाट प्रदीप यादव, माननीय विधायक राजमहल अनंत ओझा, माननीय विधायक गोड्डाअमित कुमार मंडल, माननीय विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह माननीय विधायक लिट्टीपाड़ा दिनेश विलियम मरांडी कि गरिमामय उपस्थिति भी रहेगी।