मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर गिरिडीह के जीडी बगेडिया शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
गिरिडीह —- गुरूवार को जी डी बगडीया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के इकाई द्वारा “मतदाता जागरुक अभियान” पर एक रेली का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी” (SVEEP) के तत्वाधान में उक्त रैली निकाली गई । यह रैली महाविद्यालय से चंदनडीह हरिचक, मौशफडीह होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची । जिसमें युवा मतदाताओं विशेष कर नए मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान का अधिकार, मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता तथा अन्य पहलुओं से अवगत कराया गया । स्वयंसेवकों ने नारों, स्लोगन तथा नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया । कार्यक्रम की अनुवाई NSS पदाधिकारी वंदना चौरसिया ने की । रैली को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सभी युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवा लें एवं मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत कर । देश के भविष्य के निर्माण में आगे आए । उन्होंने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए सही प्रतिनिधि का चुनाव करना आवश्यक है । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापिका बीना झा, रजनी कुमारी, सरिता कुमारी, प्राध्यापक आर्गो चटर्जी, अशोक पटेल, आनंद पांडे, अर्णव सामान्य, अमित कुमार, पंकज गुच्छैत, सोनी कुमारी एवं सभी एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे ।