मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट —– बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 29 फरवरी को समाप्त हो गया। धरना का आज 86 वां दिन बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने धरना पर बैठे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक को जूस पिलाकर एवं माला पहना कर धरना से उठाया । इस अवसर पर धरना स्थल उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला बनाने से संबंधित मांग उचित फोरम में रखा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। धरना से उठे संतोष कुमार नायक हुए भावुक नायक ने कहा कि जब तक बेरमो को जिला नहीं बनाया जाता है तब चैन से नहीं रहूंगा और ना ही चैन का नींद लूंगा । 86 दिन लगातार धरना पर बैठने के बाद आगे की संघर्ष करने का नई उर्जा मिली है । जिला बनाने की मांग पर पूरे इलाके के लोगों का सहयोग मिला । पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने विशेष समर्थन दिया, उनके स्नेह और मदद के कारण धरना चलता रहा। सरकार की ओर से आश्वासन मिला है इसलिए धरना स्थगित किया है, लेकिन यह संघर्ष जारी रहेगा । धरना का लगातार सहयोगी के रूप में संतोष श्रीवास्तव, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मुकेश कुमार बने रहे । समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं सचिव वकील प्रसाद महतो सहित सभी अधिवक्ता ने इस धरना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और धरना का समर्थन किया। मौके पर राम बल्लभ महतो, अभिषेक मिश्रा, जनार्दन प्रसाद, दिलीप कुमार सिन्हा, बासु कुमार दे, अशोक पाठक, वकील महतो, सुभाष कटरियार, कल्याणी, रिया कुमारी, हसीना खातून, जीवन सागर, सुजीत कुमार जायसवाल, तपन कुमार दे, गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो की पत्नी कौशल्या देवी, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, जिप सदस्य माला कुमारी, डॉ सुरेंद्र राज, भाजपा बोकारो जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चितरंजन साव, मुखिया संघ के अध्यक्ष रानी कुमारी मुर्मू, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, तारामनी भोगता, सपना कुमारी, अरविंद कुमार मुर्मू, रामचंद्र यादव, उर्मिला देवी, भाजपा नेता रामकिंकर पांडेय, भाकपा नेता पंचानन महतो, नारायण प्रजापति, सीसीएल विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर, राजकुमार यादव, मृणाल कांति डे, अरुण कुमार महतो,जसू श्रीवास्तव सहित सभी दलों प्रतिनिधियों का भरपूर समर्थन मिला लोग उपस्थित थे ।