मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट —– जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो में सामाजिक विज्ञान विषय से संबंधित नागरिक शास्त्र से “चुनावी राजनीति” पाठ को नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा एक नाटक (स्किट) प्रस्तुत किया गया । यह नाटक लोकतांत्रिक व्यवस्था को जानने, समझने और उसे अंगीकार करने से संबंधित था । जिसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत चुनाव की प्रक्रियाओं को दर्शाया गया ।इसमें नवम वर्ग के छात्र एवं छात्राएं अलग-अलग अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किए और दोनों ही अपनी भूमिकाओं को बखूबी से निभाया और शपथ भी लिया । लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान दिवस की गरिमा को बनाए रखने हेतु सभी छात्र-छात्राओं ने शपथ के माध्यम से लोकतांत्रिक भावना को अपने में उतारा । विद्यालय में सभी बच्चे इस समय परीक्षा की घड़ी में अपने कक्षा के सभी विषयों का पुनरावृति कर रहे हैं । जिसमें उन्हें यह मौका मिला जिसके द्वारा “चुनावी राजनीति” को नाटक के माध्यम से खुद ने सीखा और दूसरे को भी बताने का प्रयास किया । यह नाटक कार्यक्रम विषय शिक्षिका लिली बेक के मार्गदर्शन पर किया गया ।विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार ने सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे नाटक के माध्यम से पढ़ाई को जारी रखे हुए हैं और अच्छे ज्ञान को हासिल कर रहे हैं । इससे बच्चे सिर्फ अपने ज्ञान में मजबूत नहीं होंगे बल्कि लोकतांत्रिक देश में अपनी भागीदारी मजबूती से निभाएंगे । उन्होंने बच्चों को एक अच्छे नागरिक बनने और लोकतांत्रिक देश में प्रशासन में भागीदारी हेतु प्रोत्साहन दिया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं समस्त विद्यार्थी शामिल थे । बच्चों ने भी इस नाटक कार्यक्रम का सिर्फ आनंद ही नहीं लिया बल्कि लोकतांत्रिक गतिविधियों को सीखा ।