धारा 370 फिल्म देखने पहुंची सदगुरू मां ज्ञान
कश्मीर भारत का मुकुट है भारत का गौरव है – मां ज्ञान
गिरिडीह — श्री कबीर ज्ञान मंदिर के कार्यकर्ता सद्गुरु मां ज्ञान के साथ गिरिडीह के स्वर्ण चित्र मंदिर में धारा 370 फिल्म को देखने पहुंचे । उनके आगमन से पूरा हॉल खचाखच भर गया ।लोगों में एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला । भारत के मुकुट कश्मीर से धारा 370 हटने की खुशी तो हर एक भारतीय को है । और इस पर फिल्म निर्माण करने वाले को भी बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया । इस अवसर पर मां ज्ञान में मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश तो सन 1947 को आजाद हुआ लेकिन पूर्ण आजादी तब मिली जब कश्मीर से धारा 370 हटाई गई । धारा 370 हटाने के पश्चात एक देश और एक कानून लागू हुआ । इस देश के राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए धारा 370 को हटाने की केवल कोशिश करते रहे और कोशिश कर रहे हैं ऐसा दिखलाते रहे, लेकिन हटाने के लिए किसी ने ईमानदारी प्रयास नहीं किया । उन्होंने इसे राजनीतिक हवा दे दी ताकि धारा 370 लागू रहे और उसी के बीच में अपने रोटियां सकती रहे । उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुट है कश्मीर भारत का गौरव है । पी ओ के और सी ओ के कश्मीर को कोई खंडित नहीं कर सकता, संपूर्ण कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था है और रहेगा, यही सच है । धारा 370 हटाने का प्रयास किसी पार्टी के राजनीतिक दल का प्रयास नहीं है यह एक एक भारतीय का प्रयास है । एक-एक नागरिक की इच्छा है । भारत के एक एक बच्चे बच्चे की इच्छा है । किसी भी बुराई को किसी भी कलंक को हटाने के लिए काफी प्रयास करना होता है, एक सशक्त मनोबल की आवश्यकता होती है और इच्छा को पूरा करने में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम योगदान दिया है, जिसने भारत के गौरवपूर्ण मस्तक को ऊंचा किया । मुकुट को सुरक्षित किया निश्चय ही देश उसके साथ है, ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका यश और भी प्रबुद्ध हो, और इसी तरह देशहित में काम करते रहें हमारी हार्दिक इच्छा है कि धारा 370 के हटने के पश्चात भारत में यूनिवर्सल सिविल कोर्ट भी लागू हो । मां ज्ञान ने आगे कहा कि ऐसी बात नहीं है कि हम किसी राजनीतिक दल का के पक्ष में है या किसी राजनीतिक दल का समर्थन कर रहे हैं किंतु जो राजनीतिक दल भारत के साथ है, जो राजनीतिक दल भारत की अस्मिता, इसकी अखंडता, इसकी प्रभुता और इसके गौरव के साथ है, संपूर्ण भारत को उसके साथ होना ही चाहिए । साथ ही जन सामान्य को एक संदेश भी देना है कि हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के ।