मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट —- तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे तेनुघाट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में आर एस एकादश तेनुघाट की टीम को फाइटर एकादश ने 19 रनो से हराया । फाइटर एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय यादव के 39 रन, सौरभ सिंह के 22 रनों के बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 111 रन बनाए । जवाबी पारी खेलते हुए आर एस एकादश की टीम ने पियूष कटरियार के 30 रन और प्रकाश के 25 रनों के बाद 92 रन ही बना सकी । इस तरह फाइटर एकादश की 19 रनो से मैच जीत लिया । मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अजय यादव को घोषित किया गया । मैच में अंपायर की भूमिका सत्यम सिंह और आकाश यादव, कमेंटेटर की भूमिका दीपक यादव और क्रिश तथा स्कोरर की भूमिका आयुष कटरियार ने निभाई ।