गोपाल शार्मा
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जवाहरलाल नवोदय विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं एवं छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक के पूर्व विद्यालय के छात्राओं द्वारा अपनी सांस्कृतिक कलचर के तहत उपायुक्त को तिलक एवं आरती दिखाकर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम उपायुक्त ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की । खेल के मैदान समतलीकरण एवं विकास करना पूरे विद्यालय परिसर का मिट्टी से समतलीकरण और सौंदर्यीकरण ,पूरे परिसर में जल निकासी हेतु नालियों के निर्माण और निकास की व्यवस्था करना , शिक्षक एवं कर्मचारी आवास की ओर पहुंच पथ का निर्माण करने का आवश्यक निर्देश दिये। विद्यालय की स्वच्छता एवं बेहतर प्रकाश व्यवस्था करवाना, नगर परिषद की सहायता से विद्यालय में कूड़ेदान, सोलर लाईट आदि का लगवाना।
इस दौरान जिला अस्पताल के माध्यम से छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड उपलब्ध कराना।
विद्यालय में शैक्षणिक एवं सार्वजनिक वातावरण निर्माण में उपायुक्त एवं जिले के सभी वरीय पदाधिकारी द्वारा बच्चों को विशेष तौर पर उत्प्रेरित करने का संकल्प लिए।
उपायुक्त ने भी विद्यालयों में 9 एवं 11 के छात्र-छात्राओं को रोबोटिक्स विज्ञान की ट्रेनिंग को देने का निर्देश दिया गया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, कार्यपालक अभियंता शिव शंकर प्रसाद, प्रधानाचार्य जवाहरलाल नवोदय विद्यालय डॉ राज कपूर सिंह, डॉ रंजीत कुमार सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि कृष्णा कुमारी, अभिभावक प्रतिनिधि रिचा सिंह , बलदेव रूज उपस्थित रहे।