आकांक्षी जिला आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय संपूर्णता कार्यक्रम का शुभारंभ
जिले के उपायुक्त शशि रंजन,नीति आयोग के निदेशक हिमांशु जोशी,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद समेत अन्य ने सोमवार को स्थानीय टाउन हॉल में दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान की शुरूआत की।बता दें कि भारत सरकार ने 2018 में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत देश के 112 जिलों को शामिल किया था।इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम का उद्घाटन जनवरी 2023 में किया गया,जिसमें देश के 500 प्रखंडों को शामिल किया गया।इसमें पलामू के हरिहरगंज प्रखंड का चयन किया गया है।दोनों कार्यक्रम आम नागरिकों की बेहतर जीवन शैली और अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों में सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित है।