गिनीज वर्ल्ड बुक के 18 दिनो तक निराहार रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सोलह महीने से निराहार रहने वाले राजेंद्र रेगमी उर्फ निराहार बाबा आज से निराहार संकल्प शुरु किया।
कंकड़बाग स्थित एमआईजी 76 मे अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के कार्यालय मे श्री राजेंद्र रेगमी उर्फ निजीवीराहार बाबा जो पिछले सोलह महीने से बिना भोजन और जल के निराहार है आज से 21 दिनो के लिए निराहार संकल्प शुरु किया।गिनीज वर्ल्ड बुक में 18 दिनो तक निराहार रहने का रिकॉर्ड आष्ट्रिया के एंड्रियास मिहावेज के नाम हैं। जिसे तोड़ने के लिए वे बैठे है।
संकल्प के प्रतिनिधी अजय कुमार झा ने बताया कि निराहार बाबा आज पांच बजे से सीसीटीवी कैमरा के नजर के सामने बैठ गए है।
अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने बाबा का स्वागत किया।
इस अवसर जदयू नेता मनोज लाल दास मनु, अधिवक्ता राजीव प्रशांत, शैलेंद्र कुमार सिंह, विवेक कुमार यादव, अमन यादव, अरविंद कुमार राय, संजय कुमार सिंह, बी बी भट्ट समेत बड़ी संख्या मै लोग उपश्तिथ थे ।
खुद को महाकाल और भैरव बाबा के भक्त बताते हुए निराहार बाबा ने कहा कि बिना पानी और जल के निराहार रहने पर कोई भी प्रभाव मेरे शरीर पर हुआ तो इसकी जिम्मेवारी सरकार या किसी व्यक्ति की नही होगी इसकी सारी जवाबदेही उनके ऊपर रहेंगी।
अजय कुमार झा
9934000029
9835043339