विश्वकर्मा लोहार समिति का पंचवर्षीय वर्षगाँठ सम्पन्न
विश्वकर्मा लोहार समिति के द्वारा समिति के पाँच वर्ष पूरा होने पर पंचवर्षीय वर्षगाँठ मनाया गया।
जिसमें पाँच वर्षों की उपलब्धि समाज के सभी लोगों के बीच रखा गया।मंच का संचालन कार्यकारिणी पदाधिकारी अभिषेक विश्वकर्मा ने किया।
सर्वप्रथम संरक्षक प्रभात शर्मा एवं जिलाध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा के द्वारा बाबा विश्वकर्मा जी का दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में बहुत ही सराहनीय योगदान दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
जिलासचिव विजय शर्मा ने कहा कि हम एकजुट है,और आने वाले समय में जिला के सभी प्रखंड और पंचायत में संस्था का विस्तार करते हुए सभी लोहार बंधुओं को एकजुट करने का काम करेंगे,पाँच साल में संस्था ने समाज के कल्याण के लिए काफी अग्रसर रहा है।और भविष्य में 24 जिला के लोहार लोगों को सम्मिलित करके एक महाधिवेशन करने का संकल्प ले रहा है।इसमें जितने भी पदाधिकारी है,उन्हें कार्य भार को सौंपा जाएगा।और धनबाद जिला में एक भव्य अधिवेशन किया जाएगा।समिति के संरक्षक प्रभात शर्मा ने कहा कि समाज की एकजुटता के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहा हूँ,और समिति के लिए मेरा जितना भी सम्भव हो सकेगा योगदान करता रहूँगा।
कार्यक्रम को आये हुए अतिथि में भेंडरा के मुखिया नरेश विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार के समक्ष हमने अपने समाज के लिये झारखंड में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के गठन के लिये प्रयासरत हूँ।
आई आई टी/आई एस एम धनबाद से आए अतिथि प्रो० गजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि अपने समाज मे शिक्षा की कमी है जिसे दूर करना आवश्यक है,समिति ने इस शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा पहल किया है,शिक्षा क्षेत्र से जो भी जानकारी लेने की आवश्यकता हो बेझिझक मुझसे ले सकते हैं।कार्यक्रम में आये अतिथि में आई आई टी/आई एस एम के प्रो०गजेंद्र विश्वकर्मा,
अरुण विश्वकर्मा सेवानिवृत्त (कल्याण विभाग पदाधिकारी),
डॉ०रवि शर्मा (कैरोथेरपी)
तोपचांची शाखा के अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा,सचिव काशीनाथ विश्वकर्मा एवं उनकी टीम,बगोदर शाखा के अध्यक्ष हुलास विश्वकर्मा,सचिव राजेश विश्वकर्मा,
कतरास शाखा के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के साथ रमेश विश्वकर्मा, शिवेश विश्वकर्मा,बस्ताकोला से रिंकू शर्मा (महामंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा )
बराकर से सूरज कुमार विश्वकर्मा जी ने बारी बारी से सम्बोधित किया।
अंत में जिलाध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा, जिलासचिव विजय विश्वकर्मा,
जिलाकोषाध्यक्ष
सुरजवीर प्रसाद ने शाखा के सभी नवचयनित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, और उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित
जिला कमिटी के संगठन मंत्री दिनेश विश्वकर्मा,
युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा सचिव,सुमन्त विश्वकर्मा,प्रवक्ता राजआर्यन शर्मा, सहसचिव राकेश विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष देव शर्मा,सहकोषाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष रिक्की विश्वकर्मा,महामंत्री रवि विश्वकर्मा,
सहमहामंत्री पवन विश्वकर्मा,
संगठन सचिव ऋषि विश्वकर्मा,सहसंगठन सचिव सूरज विश्वकर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्षा कमला देवी(उपमुखिया),
उपाध्यक्ष इंदु देवी,सचिव आकांक्षा कुमारी,सहसचिव अंजू देवी,कोषाध्यक्ष सिमरन विश्वकर्मा,लक्ष्मी देवी,मनु देवी,पूनम देवी,शारदा देवी एवं अन्य महिलामोर्चा की सदस्य उपस्थित थे।महिला मोर्चा की अध्यक्षा कमला देवी(उपमुखिया),
उपाध्यक्ष इंदु देवी,सचिव आकांक्षा कुमारी,सहसचिव अंजू देवी,कोषाध्यक्ष सिमरन विश्वकर्मा,लक्ष्मी देवी,मनु देवी,पूनम देवी,शारदा देवी एवं अन्य महिलामोर्चा की सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अन्य उपस्थित लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा।