JHARKHAND
CHHATTISGARH
अमन साहू गिरोह ने सोशल मीडिया पर हथियार के जखीरे दिखाकर झारखंड-छत्तीसगढ़ पुलिस को दी चुनौती
रांची। जेल में बंद रहने के बाद भी अमन साहू गिरोह का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर अमन साहू गिरोह ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। गिरोह ने सोशल मीडिया पर हथियार के जखीरे के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो अमन साहू नाम के फेसबुक अकाउंट से अपलोड किया गया है। इस वीडियो के जरिये झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस को खुली चुनौती दी गयी है। वीडियो में कहा गया है कि जेल में बंद मेरे किसी आदमी को कुछ हुआ तो इसका जिम्मेवार पुलिस खुद होगी और इसका अंजाम बुरा होगा। बता दें कि अमन साहू वर्तमान में चाईबासा जेल में बंद है।