आज दिनांक 16.9.2024 दिन सोमवार को ईद मिलादुन्नबी पर हरेक साल की भांति इस साल भी महागामा सुननी जमा मस्जिद में धूमधाम से जुलूस निकाला गया सदर मोहम्मद हारुन रशीद के अध्यक्षता में मोहम्मद हारुन रशीद ने कहा कि हरेक साल की भांति इस साल भी अहमद ए मुस्तफा मोहम्मद ए मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी को लेकर आज ही के दिन हमारे नबी दुनिया में तस्वीर लाए थे और दुनिया में जब आए मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने आने के साथ दुनिया रोशन किया और अपने जीवनी के अनुकूल जब वह अपनी मां के पेट में 6 महीने के थे तो उनके वालिद मोहम्मद अब्दुल्ला दुनिया से रुखसत हो गए थे अपनी मां बी बी आमना दादा मोहम्मद अब्दुल्ला मुख्तलिक हमारे नबी साहब का पालन पोषण इनके दादा ने ही किया था हमारे नबी साहब का 1499 वां जन्मदिन आज हम लोग मना रहे हैं और पूरे देश में शांति अमन चैन सुकून का दुआ करते हैं कि हम लोग जितने भी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हम भाई-भाई हैं और जो भी हम लोग त्योहार मनाते हैं आपस में मिल कर मनाते हैं और हमरे आका नामदार मोहम्मद ए मुस्तफा अहमदे मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यादगार में कुरान शरीफ नवाज पढ के तिलावत करते हैं और दुआ करते हैं कि हमारे देश में अमन और चैन रहे और इस जुलूस में साथ इमाम मु अनवर रजा खजांची मु सरफराज पूर्व खजांची मोहम्मद नजीर मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद बबलू मोहम्मद हुसैन रशीद मोहम्मद हसन रशीद मोहम्मद शराफत मोहम्मद सोहेल मोहम्मद शानू मोहम्मद मुस्तकीम मोहम्मद सोहेल मोहम्मद शकील मोहम्मद मुकेश मोहम्मद मोहम्मद मोहम्मद फरहान एमडी साहिल राजा मोहम्मद मुर्शीद मु महबूब मोहम्मद सिराज मोहम्मद इजराफिल मोहम्मद जहांगीर आलम मोहम्मद भोला खान आदि सभी बड़े बुजुर्ग शामिल थे



