ठाकुर गंगटी(गोड्डा) मेहरमा प्रखंड अंन्तर्गत राम सुंदर राम उच्च विद्यालय बलबड्डा परिसर मैदान मे प्रमण्डल स्तरीय किसान मेला सह- कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के खंधार ग्राम निवासी हेमंत पंडित सहित भानु प्रताप, विमल हांसदा,रीना देवी आदि किसानों को खेती करने आदि संबंधी सामानों से पुरस्कृत किया गया।कई अधिकारियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,प्रतिनिधियों,उद्यान मित्र पवन यादव आदि ने मिलकर सभी किसानों को पुरस्कार वितरित किया।इस कार्यक्रम में संथाल परगना प्रमंडल के सभी जिले सहित गोड्डा जिला के विभिन्न प्रखंडों से हजारों की संख्या में प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।कृषि, पशुपालन,गव्य विकास, मत्स्य,उद्यान,के वी के आदि विभागों के साथ-साथ एफ पी ओ द्वारा भी इंस्टॉल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी गई।प्रदर्श प्रदर्शनी प्रतियोगिता के माध्यम से सब्जी,फल एवं फूल लानेवाले कृषकों को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से दर्जनों कृषको को पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में करोड़ों की संख्या परिसंपत्ति एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। 50 लोगों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड।
30 कृषकों के बीच विभिन्न कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। झारखंड सरकार की नवीन एवं महत्वाकांक्षी योजना एफ पी ओ की सहायता अनुदान अंतर्गत चार एफ पी ओ को 23 लाख रुपया का सहायता अनुदान भी दिया गया।कृषि अवसंरचना कोष के तहत् तीन लाभुको के बीच 55 लाख का ऋण वितरण किया गया।
कुल 120 कृषकों के बीच उत्कृट कृषि उत्पाद पुरस्कार दिया गया।
पशुपालन विभाग द्वारा पशुधन योजना के तहत 80 लाभुकों के बीच जोडा बैल,बकरी एवं बत्तख का वितरण किया गया।मत्स्य विभाग के द्वारा केज कल्चर विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण योजना तथा तालाब जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार आदि योजनाओं के तहत सामान्य नाव,केज हाउस,कैचिंग नेट इत्यादि का वितरण किया गया।इस मेला में कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत कुल तीन करोड़ 29 लाख रुपए की परिसंपत्ति,ऋण एवं पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में ठाकुरगंती प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायत के विभिन्न गांव के सैकड़ो किसान मजदूर प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल हुए थे।



