खबर ताशफीन मुर्तजा की सीनियर रिपोर्टर करंट खबर न्यूज रांची जोन
हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देने वालों एक बड़ी खबर सामने आयी है। अगर आपने भी मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन किया है लेकिन आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं, तो आपको अपान DBT स्टेटस चेक करना होगा। DBT चालू नहीं होने पर आपको बैंक जाकर उसे चालू करवाना होगा। बता दें कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, कई ऐसे कारण हो सकते हैं, जिससे आपको इस योजना का लाभ न मिले। झारखंड में नयी सरकार का गठन होने के बाद इस योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है।क्या हो सकते हैं कारण
*अगर आपने मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन करते समय गलत खाता नंबर डाला है तो आपको इस स्कीम में पैसे नहीं मिलेंगे।
*बैंक का गलत IFSC कोड डालने वाली महिलाओं के खाते में भी मंईयां सम्मान योजना के पैसे नहीं आएंगे।
*जानकारी हो कि आवेदन के समय यह सुनिश्चित करें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है नहीं। साथ ही आपका DBT भी तभी चालू होगा, जब आप अपना बैंक खाता आधार से लिंक रखेंगे।कैसे चेक करें बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं
*बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं चेक करने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
*आपको वेबसाइट खुलने पर आप होम पेज पर दिये गये कंज्यूमर का विकल्प दिखेगा, उसे क्लिक करें।
एक गलती और आप मंईयां सम्मान योजना से हो जाएंगे वंचित, जानिए क्या हो सकते हैं कारण
*इसके बाद एक नया पेज खुलने पर दायीं ओर भारत आधार सीडिंग इनेबलर (BASE) ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करें। इसे क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
*यहां आपको मैपड स्टेटस पर क्लिक करना होगा। फिर आपको आधार कार्ड नंबर भरने का विकल्प मिलेगा। उसे भरने पर आपके सामने DBT स्टेटस आ जाएगा। फिर आप बैंक से संबंधित सभी विवरण देख सकते हैं।
*इस बात पर ध्यान दें कि यदि मैपिंग स्टेटस में इनेबल्ड के अलावा कुछ और लिखा होने पर आपका DBT चालू नहीं होगा।