जामा विधानसभा की पूर्व विधायिका सीता सोरेन के PA देवाशीष घोष की हुई गिरफ्तारी
परिवार वालों ने इस घटना की CID जांच करने की मांग कर रहे हैं। इस घटना की जांच करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से परिवार वालों ने लगाई गुहार।
देवाशीष घोष के पिता मनोरंजन घोष ( Ritired Ex Indian Navy) का आरोप है कि उनके बेटे देवाशीष घोष को फसाया गया है। जिस प्रकार से देवाशीष घोष के पिता का कहना है कि सीता सोरेन व उनकी बेटी के द्वारा हमेशा मेरे बेटे देवाशीष को ताना मारा जाता था कि देवाशीष घोष के कारण ही सीता सोरेन विधानसभा चुनाव हार गई है। आरोप यह भी लगा रहे है कि मेरा बेटा दिन रात सीता सोरेन के साथ रहता था।
देवाशीष घोष जब घर आता था तब काफी मानसिक तनाव में रहता था।
