राँची। पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के खाते में 12.24 करोड़ रुपये नकद जमा किया था।
अंकित राज की तीन कंपनियों के खाते में सबसे ज्यादा 6.59 करोड़ रुपये नकद जमा किया गया था। अंबा प्रसाद ने अपना खाते में नकज जमा 28.43 लाख रुपये में से अपने दादा द्वारा जमा कराये जाने का दावा किया था।
अंकित राज के खाते में 6.59 करोड़ नकद जमा
निर्मला देवी के खाते में 1.76 करोड़ नकद जमा
योगेंद्र साव के खाते में 34.69 लाख नकद जमा
अनुप्रिया के खाते में 34.26 लाख नकद जमा
अंबा प्रसाद के खाते में 28.43 लाख नकद जमा
