वार्ड 06 के प्रिंस कुमार का डिप्टी कलेक्टर में हुआ चयन l

वार्ड के लिए गौरवान्वित होने का क्षण:- प्रितम गाडिया
गोड्डा:-
वार्ड 6 के निवासी दिनकर मिश्र के पुत्र प्रिंस कुमार का डिप्टी कलेक्टर में चयन होने पर वार्ड पार्षद प्रितम गाडिया ने बधाई दी और प्रिंस के उज्ज्वल भविष्य की कामना की l श्री गाडिया ने इसे सिर्फ वार्ड ही नहीं ये पूरे नगर के लिए गर्व का विषय है और प्रिंस के पिताजी शहर के प्रमुख व्यावसायि है और वो गोड्डा चैम्बर के सदस्य भी हैl उनकी दुकान राधिका प्रिंटिंग प्रेस की लहरी टोला बायपास ने स्थित है l
प्रिंस की मेट्रिक तक कि पढ़ाई गोड्डा के सैंट थॉमस स्कूल से हुई है l अभी प्रिंस दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे l
