
धनबाद।झारखंड के युगपुरुष, आदिवासी समाज के महान नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरुजी श्री शिबू सोरेन के निधन परविश्वकर्मा लोहार समिति धनबाद की ओर से सोमवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में समिति के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों नेगुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा औरझारखंड की इस महान विभूति को याद किया।जिला सचिव विजय शर्मा ने शोक प्रकट करते हुए कहा –”झारखंड के निर्माता अब हमारे बीच नहीं रहे।

उनका जाना केवल एक व्यक्ति का जाना नहीं, बल्कि एक विचार, एक आंदोलन और संघर्ष की लौ का मंद पड़ जाना है।”वहीं, जिला कोषाध्यक्ष सुरजवीर प्रसाद उर्फ जग्गू जी ने कहा –”दिशोम गुरुजी का निधन केवल झारखंड ही नहीं,पूरे राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।उन्होंने आदिवासी समाज को केवल आवाज ही नहीं दी,बल्कि उसे पहचान और आत्मबल भी प्रदान किया।
“कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा –”गुरुजी का जीवन त्याग और संघर्ष की गाथा है,जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।झारखंडी अस्मिता और स्वाभिमान के लिए उनकी लड़ाई हमेशा याद रखी जाएगी।
“इस श्रद्धांजलि सभा में समिति के कई पदाधिकारी और सदस्यराज आर्यन शर्मा, रवि विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।