दुर्गा पूजा पर्व को लेकर सिमरी थाना परिसर में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक

बैठक सदर एसडीपीओ-2 कमतौल सुभेन्द्र कुमार शुमन के नेतृत्व व अध्यक्षता सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा हुआ#

सदर एसडीपीओ-2 कमतौल सुभेन्द्र कुमार शुमन ने कहा- पुजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे,
डीजे बजाने पर प्रतिबंध मूर्ती विसर्जन के दौरान दिए गए रुट चार्ट के हिसाब से होगा मूर्ति विसर्जन #

सिंहवाड़ा अंचलाधिकारी नेहा कुमारी ने कही पूजा पंडालों में किसी प्रकार की भगदड़ न हो इसलिए पूजा समिति को विशेष सतर्कता बरतनी होगी,पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवम भीड़ भाड़ पंडालों में प्रवेश/निकास जगह निर्धारित करने और वालंटियर तैनात करने जैसे दिशा निर्देश दिए
#सदर एसडीपीओ-2 कमतौल सुभेन्द्र कुमार शुमन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पुजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाऐंगे,उन्होने स्पष्ट किया की “भीड़ भाड़ “जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल कि तैनाती होगी। और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई कि जाऐगी#