धर्मपुर सिंदुरिया काली मंडप में भव्य आयोजन
सार्वजनिक जय माता दी पूजा समिति, धर्मपुर सिंदुरिया काली मंडप में चल रहे शारदीय नवरात्रि उत्सव में जामा विधानसभा की माननीय विधायक डॉ. दीदी लुईस मरांडी विशेष रूप से शामिल हुईं।
इस अवसर पर उन्होंने माता रानी की विधिवत आरती में भाग लिया और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर माता की भक्ति में लीन हो गईं। आरती के उपरांत डॉ. मरांडी ने उपस्थित भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि “माता रानी की कृपा से समाज में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। मां शक्ति हमें सदैव सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।”
उन्होंने वहां उपस्थित सभी भक्तों के साथ माता रानी का जयकारा भी लगाया, जिससे पूरा वातावरण “जय माता दी” के उद्घोष से गूंज उठा।
समिति द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्य के प्रति अपना सहयोग व्यक्त करते हुए माननीय विधायक द्वारा राशि चंदा स्वरूप प्रदान की।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल रहा और श्रद्धालु मां के दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे।
🙏 जय माता रानी की जय 🙏
