जिलेभर के अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
पाकुड़िया प्रखंड के पंचायत सचिव श्री दिनेश भंडारी के आकस्मिक निधन की दुखद सूचना के बाद आज समाहरणालय सभागार, पाकुड़ में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस शोक सभा में जिले के सभी वरीय अधिकारियों, कर्मियों और सहकर्मियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सभी ने स्वर्गीय दिनेश भंडारी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सदैव निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को गति प्रदान की।

सभा के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही, उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से इस दुःख की घड़ी में उन्हें धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की।
शोक सभा का माहौल अत्यंत भावुक रहा। अधिकारी-कर्मी इस अप्रत्याशित निधन से गहरे शोक में डूबे दिखे।
सभा के अंत में उप विकास आयुक्त ने कहा कि “श्री भंडारी का जाना जिला प्रशासन के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी कर्मठता और सौम्य व्यवहार सदैव स्मरणीय रहेगा।”