अदाणी फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों को बांटे 350 स्कूल बैग, आरओ वाटर कूलर भी दिया
पीरपैंती प्रखंड के मध्य विद्यालय टड़वा में 16 दिसंबर 2025 को अदाणी फाउंडेशन की ओर से शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कक्षा 1 से 8 तक के 350 विद्यार्थियों को स्कूल बैग और नोटबुक वितरित किए गए। साथ ही बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय में आरओ वाटर कूलर भी लगाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीरपैंती के विधायक श्री मुरारी पासवान थे। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, अंचलाधिकारी चन्द्रशेखर कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बलदेव ठाकुर, ओलापुर पंचायत के मुखिया गुलसागर रजक, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय चंद्र भारती, शिक्षकगण, अदाणी फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विधायक मुरारी पासवान ने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए सामग्री और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी। उन्होंने इसके लिए फाउंडेशन का आभार भी जताया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।

