
1988 बैच के छात्रों ने अपने गुरुओं का किया सम्मान, पुरानी यादों में खोए शिक्षक और विद्यार्थी
धनबाद। भूली बी ब्लॉक में आज एक विशेष और भावनात्मक पल देखने को मिला, जब 1988 बैच के छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उस दौर के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया और पुराने छात्रों ने अपने स्कूल के सुनहरे दिनों को याद करते हुए nostalgia से भरे पलों को साझा किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे — उस समय के प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह, तथा शिक्षकगण आर. पी. सर, राज कुमार सर, रमेश सर, तिवारी जी सर, निशाद सर, आभा दीदी, सीताराम सर सहित कई अन्य सम्मानित शिक्षकगण।
इस अवसर पर 1988 बैच के साथ-साथ अन्य वर्षों के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवध नारायण प्रसाद, बी. के. कश्यप, शशिभूषण सिंह, मानस रंजन पाल, कुमार संजय, अशोक राय, मनोज सिंह, बिंदु पाण्डेय, सुनील पंडित, ओमप्रकाश पांडेय, मिथलेश सिंह, आरिफ रिज़वी, पर्मिला देवी, गीता, नीता, करुणा, माधवी सिंह, पूनम कौर सहित कई पूर्व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।सभी ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आज वे जिस मुकाम पर हैं, वह अपने गुरुओं के आशीर्वाद और मार्गदर्शन की ही देन है।कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक माहौल बन गया जब कई छात्रों ने अपने स्कूल के दिनों की यादें साझा कीं और शिक्षकों ने भी अपने अनुभव सुनाए।समारोह का उद्देश्य था — गुरुजनों के प्रति सम्मान और पुराने साथियों के बीच संबंधों को पुनर्जीवित करना।
भूली बी ब्लॉक में आयोजित यह आयोजन न सिर्फ एक सम्मान समारोह था, बल्कि बीते समय की यादों को फिर से जीने का एक सुन्दर अवसर भी बन गया।