
धनबाद/भूली: भूली बी ब्लॉक स्थित मां मंगला चंडी दुर्गा मंदिर में वासंती दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। इस पूजा की शुरुआत आठ वर्ष पूर्व की गई थी और यह पूरे भूली क्षेत्र में एकमात्र दुर्गा पूजा है, जो मंदिर प्रांगण में आयोजित की जाती है।
यहां दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते हैं। मां मंगला चंडी को मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी माना जाता है और भक्तों की आस्था है कि यहां आने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
पूजा अनुष्ठान और कार्यक्रम

- नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है।
- षष्ठी तिथि को बेल बरण, आमंत्रण एवं अधिवास संपन्न होता है।
- महा सप्तमी को मां नवपत्रिका के आगमन के साथ दुर्गा पूजा प्रारंभ होती है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल होते हैं।
- महा अष्टमी के दिन संधि पूजा में मां को बलिदान अर्पित किया जाता है।
- महा नवमी को कुमारी पूजन और हवन के साथ नवरात्रि का समापन होता है।
- दशमी के दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।
अन्य आयोजन
इस मंदिर में दुर्गा पूजा के साथ-साथ चैत्र छठ पूजा का भी आयोजन किया जाता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर की आराधना के लिए उपस्थित होते हैं।
व्यवस्थाएं और आयोजन समिति
इस वर्ष दुर्गा पूजा का कुल बजट 4 लाख रुपये है।
- पंडाल निर्माण – लक्की डेकोरेटर्स
- विद्युत सज्जा – मनीष लाइट
पूजा का आयोजन मंदिर संचालनकर्ता गौरव पांडेय एवं समिति के सदस्य करते हैं। प्रमुख सदस्यों में शामिल हैं:
पप्पू राणा सिंह, रतन कुमार, राहुल, विकी, राकेश कुमार, सूर्या, राज आर्यन शर्मा, रंजन यादव, अमित कुमार, रितेश, रोहित, अभिषेक, सोमेन दास, प्रवीण मिश्रा, अंकुर, प्रीति सिंह, रिंकी वर्मा, पिंकी, रिंकू, सुनीता, सरस्वती देवी आदि।