डेली मार्केट फल मंडी में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई. इस घटना में कई दुकान आग की चपेट में आ गए. आग लगने के बाद मार्केट में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा , हालांकि आग पर काबू नहीं पाया जा सका. फिर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग का वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. आग लगने का कारण कुछ लोग शाॅर्ट सर्किट बता रहे हैं. हालांकि, अब तक स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर डेली मार्किट थाने की पुलिस भी पहुंची है। खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्टर करंट खबर न्यूज
करंट खबर