नशा मुक्त गोड्डा बनाने हेतु आज खेल विभाग के सौजन्य से जिले के समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया कार्यशाला; उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती अंजली यादव ने कार्यशाला का किया विधिवत शुभारम्भ
आज दिनांक 19-06-2025 को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में निषिद्ध मादक पदार्थों पर रोक को लेकर नशे को ना, जिंदगी को हां थीम पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का शुभारंभ जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव, उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार दुबे, जिला खेल पदाधिकारी डॉ0 प्राण महतो के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन पर रोक जरूरी है। बच्चे – युवा पीढ़ी इस जाल में फंसते जा रहे हैं, जो सही नहीं है। जन जागरूकता से ही सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को अवगत कराकर इस पर अंकुश लगाया जा सकता है, उन्होंने जागरूकता के इस कार्य को चुनौती के रूप में लेने की बात कहीं। कहा कि मादक पदार्थों पर रोक में अभिभावक व सिविल सोसाइटी का अहम रोल है। अभिभावकों को बच्चों के साथ समय बिताने, उनके जीवन में क्या चल रहा है, किससे बात कर रहा है आदि पर ध्यान देने की जरूरत है। आमजन, बच्चों – युवा पीढ़ी को किसी भी मादक पदार्थ के सेवन से परहेज करने को लेकर प्रेरित करना होगा।
सभी को दिलाया गया नशामुक्त गोड्डा बनाने का शपथ
वहीं उपायुक्त द्वारा इस दौरान सभागार में उपस्थित सभी को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाया। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति अभियान चलाने वाले लतीफ अंसारी एवं एनसीडी सेल के अधिकारियों एवं राष्ट्रीय एवं जिला स्तरीय खिलाड़ियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन खेल संघ एवं कला संस्कृति के संयोजक श्री सुरजीत झा के द्वारा किया गया।*
मौके पर गोला फेंक के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट श्री पवन कुमार सिंह, नेटबॉल के जिला कोच सुश्री मोनालिसा, नेटबॉल के सचिव श्री गुंजन झा, नशा मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक मोहम्मद लतीफ अंसारी सहित जिला खेल कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।
