अपराध की योजना बनाते हुए एक युवक अवैध हथियार के साथ गोड्डा में धराया। गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्राइम चेकिंग संपूर्ण जिले में चलाई जा रही है इसी के तहत गोड्डा नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनीष कुमार दास पिता रंजीत रविदास साकिन बढौना थाना गोड्डा नगर को एक अवैध देशी कट्टा के साथ उसके घर में ही धर दबोचा छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी पु अ नि भोलानाथ दास नगर थाना पु अ नि अनूप कुमार साहू स अ नि गौरव कुमार चंदक कुमार सिंह गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए मनीष कुमार दास से जब छापेमारी दल ने शक्ति से पूछताछ किया तो मनीष कुमार दास ने घर के छज्जा से अवैध अग्नेयास्त्र को निकाल कर दिया जिसे विधिवत जप्त किया गया इस संबंध में गोड्डा नगर थाना ने थाना कांड संख्या 08/2025 दिनांक 13/1/2025 धारा 25(1_B)a/26आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है इस मामले को लेकर गोड्डा के एस डी पी ओ अशोक रविदास ने एक पत्रकार सम्मेलन के जानकारी दी

