अडाणी पावर लिमिटेड को झारखंड CSR कॉन्क्लेव 2025 में मिला “चेंज मेकर अवॉर्ड”
अडाणी पावर लिमिटेड को गोड्डा जिले में उत्कृष्ट CSR पहलों के लिए “चेंज मेकर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान रांची में आयोजित दो दिवसीय झारखंड CSR कॉन्क्लेव 2025 के दौरान प्रदान किया गया।
अवॉर्ड केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री माननीय श्री जुएल ओराम द्वारा अडाणी पावर लिमिटेड के सीएसआर हेड संतोष सिंह को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कॉर्पोरेट समूह के प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी और सामाजिक क्षेत्र के अनेक विशिष्टजन मौजूद थे।
इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में कई गणमान्य व्यक्तित्वों ने अपने विचार रखे और सीएसआर के क्षेत्र में की जा रही पहलों को साझा किया। अडाणी पावर लिमिटेड को यह सम्मान विशेष रूप से गोड्डा में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पोषण, कोविड-19 वैक्सीनेशन जैसे क्षेत्रों में किए गए प्रभावशाली योगदान के लिए दिया गया।
इस उपलब्धि पर अडाणी पावर लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह सम्मान गोड्डा की जनता के सहयोग और भरोसे का परिणाम है। कंपनी आने वाले समय में भी स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

