अदाणी पावर के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी, 2906 करोड़ का हुआ लाभ, बिजली की बिक्री में 7.4% का इजाफा
30 अक्तूबर : अदाणी पावर लिमिटेड ने सितंबर तिमाही (Q2) में 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹2,906 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। पिछली वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹3,297.52 करोड़ था।
कंपनी ने बताया कि खर्च बढ़ने के कारण मुनाफे में कमी आई है। हालांकि, कुल आय बढ़कर ₹14,307.79 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹14,062.84 करोड़ थी।
अदाणी पावर ने कहा कि आय में यह वृद्धि बिजली की अधिक बिक्री से हुई है, भले ही आयातित कोयले की कीमतें और बाजार दरें कम रहीं। कंपनी का कुल खर्च इस तिमाही में ₹10,341.59 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹9,928.76 करोड़ था।
अदाणी पावर के सीईओ एस. बी. ख्यालिया ने कहा, “इस तिमाही में भी कंपनी ने स्थिर वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है। हमारी मजबूत लाभप्रदता और तरलता हमें वर्ष 2031-32 तक 42 गीगावॉट क्षमता विस्तार के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी।”
कंपनी ने बताया कि उसने 23.7 गीगावॉट के विस्तार के लिए आवश्यक उपकरणों और भूमि की व्यवस्था कर ली है। इसके अलावा, कंपनी ने SHAKTI योजना के तहत 4.5 गीगावॉट की नई दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते (PPA) भी हासिल किए हैं।
सितंबर 2025 तक अदाणी पावर की कुल संचालन क्षमता बढ़कर 18,150 मेगावॉट हो गई है, जो पिछले साल 17,550 मेगावॉट थी। यह वृद्धि 600 मेगावॉट की विदर्भा इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड के अधिग्रहण से हुई है।
इस तिमाही में कंपनी ने बिहार राज्य पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ 2,400 मेगावॉट की 25 साल की बिजली आपूर्ति समझौता (PSA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह बिजली बिहार के भागलपुर जिले के पिरपैंती में बन रहे नए अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट से दी जाएगी।
कंपनी को मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से 1,600 मेगावॉट और कर्नाटक पावर कंपनी लिमिटेड (PCKL) से 570.5 मेगावॉट बिजली आपूर्ति के लिए स्वीकृति पत्र (LOA) भी मिले हैं।
इसके अलावा, विदर्भा इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड ने महाराष्ट्र डिस्कॉम के साथ 500 मेगावॉट के लिए 5 साल की मध्यम अवधि की PPA पर हस्ताक्षर किए हैं, जो 1 नवंबर 2025 से प्रभावी होगी।
महन एनर्जन लिमिटेड को सिंगरौली (मध्य प्रदेश) स्थित धिरौली खान में संचालन शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इस खान की अधिकतम उत्पादन क्षमता 6.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष है।
कंपनी ने 22 सितंबर 2025 को अपने शेयरों का विभाजन (split) किया है, जिसमें प्रत्येक ₹10 अंकित मूल्य के शेयर को ₹2 अंकित मूल्य के पाँच शेयरों में बदला गया है।
परियोजनाओं के मोर्चे पर, कंपनी के महन, रायपुर और रायगढ़ के विस्तार कार्य तेजी से चल रहे हैं, जिनकी प्रगति क्रमशः 73%, 35% और 30% है। वहीं, कोरबा (छत्तीसगढ़) में 1,320 मेगावॉट की परियोजना का निर्माण कार्य भी फिर से शुरू कर दिया गया है। ये परियोजनाएं 2026-27 से 2028-29 के बीच पूरी होने की उम्मीद है।



