जिला स्तरीय समिति की बैठक में मिली स्वीकृति, उपायुक्त बोले— “कोई भी पात्र किसान लाभ से वंचित न रहे”
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना के तहत पाकुड़ जिले के 57 किसानों को बड़ी राहत मिली है। शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कुल 29 लाख 826 रुपये के केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) ऋण को माफी के लिए औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की।

बैठक में जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कृषि ऋण माफी योजना का उद्देश्य किसानों के आर्थिक बोझ को कम करना और उन्हें पुनः सशक्त रूप से खेती से जोड़ना है।
उपायुक्त के निर्देश — “पारदर्शिता व त्वरित प्रक्रिया सुनिश्चित करें”
उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि—
- कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे
- बैंक और कृषि विभाग के बीच समन्वय मजबूत हो
- सभी प्रकरणों की समयबद्ध व पारदर्शी जांच की जाए
- लाभ वितरण की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
उन्होंने कहा कि “कृषि ऋण मुक्ति योजना किसानों को नई राह देने वाली पहल है। इसका मकसद उन्हें कर्ज़ के दबाव से मुक्त कर दोबारा कृषि से आत्मनिर्भर बनाना है।”
बैठक में उपायुक्त के साथ-साथ अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
योजना से मिलेगी राहत
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, ऋणमुक्ति योजना से किसानों पर पड़ा आर्थिक भार कम होगा और खरीफ-रबी सीज़न में वे नए सिरे से खेती में निवेश कर सकेंगे। प्रशासन ने आम किसानों से अपील की है कि वे योजना से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित बैंक शाखा या कृषि विभाग से संपर्क करें।
