
भूली। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एटक की 31 सूत्री मांग पत्र को लेकर बी टी ए प्रबंधक 5 जून को बी टी ए कार्यालय में वार्ता करेगी। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो वार्ता में शामिल होंगे।यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि बी टी ए प्रबंधक को 31 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था। प्रबंधक द्वारा लगातार श्रमिक हितों की अनदेखी की जा रही हैं। अंततः प्रबंधक द्वारा 5 जून को वार्ता होगी। बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता में श्रमिको के पदोन्नति, रीजनल हॉस्पिटल और संप में सुरक्षा प्रहरी की तैनाती, रीजनल हॉस्पिटल में बेहतर सुविधा बहाल करने, चिकित्सक और एंबुलेंस के साथ दीवारात्रि सेवा बहाल करने, कोयला श्रमिको के आवास की मरम्मती जैसे मुद्दों पर वार्ता होगी।