दुमका/ शिकारीपाड़ा
बादोली फुटबॉल क्लब द्वारा गुजीसिमल में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में दुर्गा स्टार की टीम ने डीएफसी डामना टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उदघाटन झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य व शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता आलोक कुमार सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आलोक कुमार सोरेन ने कहा कि फुटबॉल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और अपनी प्रतिभा को निखार कर सरकार की खेल नियोजन नीति का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार की एक से एक लोक जनकल्याणकारी नीतियों तथा अबुआ आवास योजना से विपक्षी दल घबराहट में हैं और छद्म रूप से सरकार को परेशान करने का असफल प्रयास कर रहे हैं लेकिन राज्य की जनता सब जानती हैं और समय आने पर विपक्ष को मुँहतोड़ जबाव देगी।
फाइनल मैच दुर्गा स्टार टीम तथा डीएफसी डामना टीम के बीच खेला गया जिसमें दुर्गा स्टार की टीम ने डीएफसी डामना टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।फाइनल मैच दुर्गा स्टार टीम तथा डीएफसी डामना टीम के बीच खेला गया जिसमें दुर्गा स्टार की टीम ने डीएफसी डामना टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
विजेता टीम दुर्गा स्टार टीम को मुख्य अतिथि आलोक कुमार सोरेन के द्वारा नगद पुरस्कार ₹15000/-, उपविजेता डीएफसी डामना टीम को जिला परिषद सदस्य (पश्चिम क्षेत्र शिकारीपाड़ा) प्रकाश हाँसदा के हाथों नगद पुरस्कार ₹10000/-, तृतीय स्थान पर रहे पखोरिया टीम को खाडू कदमा पंचायत के मुखिया साईमन सोरेन के हाथों नगद पुरस्कार ₹5000/- तथा चौथे स्थान पर रहे बास्की 11 टीम को झामुमो प्रखण्ड सचिव प्रभुनाथ हांसदा के हाथों पुरस्कार स्वरूप ₹4000/- की राशि दिया गया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेश मुर्मू, सचिव सुकुमार टुडू, उपसचिव मैनेजर सोरेन, कोषाध्यक्ष सरोज सोरेन, झामुमो कार्यकर्ता मार्शल सोरेन, फ्रांसिस टुडू, रूबीलाल मुर्मू, महिन्द्र टुडू, किन मुर्मू, मो. रियाज हुसैन(जू साहब), रजनीश कुमार, साकेत कुमार गुप्ता,नरेश सोरेन,नईम अंसारी,अमित टुडू,संजीव सोरेन समेत झामुमो के सैकड़ो कार्यकर्ता और हजारों खेलप्रेमी उपस्थित थे।