धनबाद में सीता सोरेन पर फायरिंग की कोशिश, पूर्व पीए गिरफ्तार – ATTACK ON BJP LEADER SITA SOREN भाजपा नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है. यह घटना धनबाद के सरायढेला में घटी है. धनबादः भाजपा नेता और दिशोम गुरू शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. हालांकि हमले में वह बाल बाल बच गईं. उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष के द्वारा यह हमला किया गया. घटना सरायढेला थाना क्षेत्र में घटी. वो शादी समारोह में शामिल होने गई थीं.



बता दें कि सीता सोरेन पर उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष ने पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि वो ऐसा कुछ कर पाते इससे पहले ही उसे दबोच लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. सीता सोरेन गुरुवार को कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. सरायढेला थाना क्षेत्र के सरायढेला में स्थित एक होटल में वह रुकी थीं. जहां देवाशीष घोष पहले से होटल के कमरे में मौजूद था. सीता सोरेन के घुसने के साथ ही देवाशीष घोष ने पिस्टल चलाने की कोशिश की. हालांकि इससे पहले कि वह गोली चला पाता उनके सुरक्षा गार्ड ने देवाशीष घोष को दबोच लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के पास पुलिस मौके पर पहुंची. दो पिस्टल पुलिस ने होटल से बरामद किया है.
पूर्व विधायक सीता सोरेन की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. होटल के कमरे से दो पिस्टल बरामद किए गए हैं. आरोपी देवाशीष घोष को जेल भेजा जा रहा हैः नूतन मोदी, सरायढेला थाना प्रभारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि गुरुवार रात्रि में सूचना मिली थी कि सीता सोरेन के ऊपर उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष के द्वारा पिस्टल तान दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस फौरन सोनोटल होटल के कमरा नंबर 618 पहुंची. जहां देवाशीष घोष के पास से एक पिस्टल पुलिस ने बरामद किया है. घटनाक्रम का पता लगाने की कोशिश की गई. प्रथम दृष्टया यह मालूम हुआ है कि पिछले विधानसभा चुनाव के फंड को लेकर सीता सोरेन और देवाशीष घोष के बीच चर्चा हो रही थी. जिसे लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. इस दौरान देवाशीष घोष ने सीता सोरेन के ऊपर हथियार तान दिया.
जांच पड़ताल के क्रम में यह भी मालूम हुआ कि वो अपने साथ पहले से ही पिस्टल रखता था. सीता सोरेन रांची से कतरास एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी. सीता सोरेन की गाड़ी देवाशीष घोष ही चला रहा था. सीता सोरेन गाड़ी में बैठी थीं. सीता सोरेन के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी थी कि देवाशीष के पास एक पिस्टल है. डीएसपी ने बताया कि रात्रि करीब 12 से 1 बजे के बीच की यह घटना है. सीता सोरेन की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
