Author: Amit Kumar

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर गिरिडीह के जीडी बगेडिया शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।  गिरिडीह —- गुरूवार को जी डी बगडीया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के इकाई द्वारा “मतदाता जागरुक अभियान” पर एक रेली का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी” (SVEEP) के तत्वाधान में उक्त रैली निकाली गई । यह रैली महाविद्यालय से चंदनडीह हरिचक, मौशफडीह होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची । जिसमें युवा मतदाताओं विशेष कर नए मतदाताओं को लोकतंत्र में…

Read More