महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड के पत्रांक-1716 रांची दिनांक-26.07.2024 के अलोक में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान पेंशन योजना के अंगर्तत 21 वर्ष से 49 वर्ष आयु तक के योग्य महिला लाभुकों को 1000 रूपये प्रतिमाह के दर से आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जाना है। प्रखंड गोड्डा अंतर्गत सभी पंचायतों के पंचायत सचिवालय में दिनांक-03.08.2024 से 10.08.2024 तक पूर्वाह्न 10ः30 बजे से शिविर का आयोजन कर आवेदन पत्र प्राप्त किया जाना है, जिसमें आवेदिका को आवेदन पत्र करते समय निम्नलिखित दस्तावेज समर्पित करना आवश्यक होगा:-
घोषणा पत्र के साथ आवेदन पत्र की मूल प्रति।
आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता की छायाप्रति ।(तत्काल 31 दिसम्बर तक सामान्य बैंक खाता जो आधार सम्बद्ध नहीं है, मान्य है।)
मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति।
आधार कार्ड की छायाप्रति
अंत्योदय अन्न योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड)/पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड(गुलाबी रंग का राशन कार्ड)/ज्ञ.व्पस राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड)/हरा रंग का पृथक राशन कार्ड की छायाप्रति।
उपरोक्त कार्य हेतु निःशुल्क आवेदन पत्र का वितरण आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से किया जायेगा। यदि किसी भी प्रकार राशि की मांग किसी भी व्यक्ति के द्वारा की जाती है, तो उसकी तत्काल सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना देना सुनिश्चित करें। ताकि संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किया जा सकें।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
BDO गोड्डा डी एन जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री मइयाँ सम्मान योजना गोड्डा प्रखंड में 3 अगस्त से 10 तक फॉर्म भरने का अभियान चलाया जायेगा
Related Posts
Add A Comment